भदोही, जुलाई 30 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पट्टीबेजांव गांव में मंगलवार को दोपहर में तालाब में डूबने से कक्षा सात के दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से 14 वर्षीय नीतेश एवं राम कुमार के शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, घटना के बाद गांव की दलित बस्ती में सियापा छा गया। उक्त गांव के दलित बस्ती निवासी विजय कुमार गौतम के बेटे नीतेश और उनके पड़ोसी धर्मेन्द्र गौतम के 14 वर्षीय बेटे राम कुमार गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात में पढ़ते थे। दोनों किशोर मंगलवार को नाग पंचमी पर्व के कारण स्कूल नहीं गए थे। दोपहर में वह घर से कुछ दूर स्थित तालाब में स्नान करने गए चले। काफी देर तक वापस न आने पर स्वजनों ने तलाश शुरू किया। तालाब के पहुंचने पर दोनों छात्रों के वहां कपड़े मिले। जिसके बाद ...