मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के उगापुर बाजार स्थित सूर्या कंपनी के डाइंग प्लांट में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। लगभग 11 बजे खौलते कैमिकल टैंक में गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद घायल मजदूर को औराई चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर, जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया। सूचना पर एडीएम भदोही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरातफरी का माहौल है, जबकि मजदूरों में रोष और भय दोनों देखा जा रहा है। प्रशासन हादसे के सटीक कारणों की जांच में जुटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...