कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिले के राजस्व ग्राम नगर पंचायतों में सम्मिलित होने के वजह से सफाई कर्मियों की संख्या राजस्व ग्रामों के सापेक्ष अधिक हो गई है। इसमें सफाई कर्मियों को भदोही जिले में तैनात किये जाने के लिये नीति निर्धारण किया जाना है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी अनुक्रमांक, पिता का नाम, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, गृह जनपद व भदोही जिले के लिये विकल्प शपथ पत्र है अथवा नहीं, पूरा विवरण सहित उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है कि ब्लॉक क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मचारियों से भदोही जिले में जाने के इच्छुक कर्मियों का फोटो युक्त शपथ पत्र पर विकल्प लेकर सूचना निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...