वाराणसी, अगस्त 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में 14 अगस्त को भदोही के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और अधिवक्ताओं के बीच झड़प हुई थी। मामले में पूर्व विधायक ने कैंट थाने में रंगदारी मांगने, लूट और जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कराया है। पूर्व विधायक ने तहरीर में बताया है कि 14 अगस्त की दोपहर करीब 3:30 बजे रजिस्ट्री ऑफिस में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने आए थे। इसी दौरान एजाज तथा ऋषिकांत सिंह अपने 10-12 साथियों के साथ पहुंचे। रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पूर्व विधायक के सिर पर गंभीर चोटें आईं, दांत टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। आरोप है कि आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपये नगद और सोने की चेन छीन ली। उनके सुरक्षाक...