वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रजिस्ट्री कार्यालय में बीते 14 अगस्त को भदोही के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और अधिवक्ता के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ रहा है। पूर्व विधायक ने रविवार को जहां मारपीट और लूटने के आरोप में दो नामजद समेत 10 अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कराया था। वहीं, सोमवार को अधिवक्ता ऋषिकांत सिंह ने पूर्व विधायक, उनके भाई, दो गनर और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ता ने सभी पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। गौतम गार्डेन शुद्धिपुर (शिवपुर) निवासी अधिवक्ता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार 14 अगस्त को वह रजिस्ट्री कार्यालय किसी काम से गए थे। इस बीच भदोही के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, उनके भाई, दो गनर और चार अज्ञात व्यक्तियों ने धक्का दिया। कहा कि देख नहीं रहे हो विधायक जी आ...