कटिहार, जनवरी 4 -- समेली,एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत भदैया टोला वार्ड संख्या चार में पिछले 40 वर्षों से करीब 400 परिवार आज भी जमीन से संबंधित बासगीत पर्चा से वंचित हैं। जिस जमीन पर ये परिवार बसे हैं उस जमीन का राजस्व रसीद निर्गत नहीं हो पाया है। इसके कारण हुए आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। अधिकांश परिवार आज भी झोपड़ी और फूस के घरों में रहने को मजबूर हैं । सभी गरीबी रेखा से नीचे के हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड संख्या चार में 400 परिवार रिफ्यूजी जमीन पर बसा हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा 1962 में बांग्लादेशी शरणार्थी को दिया गया था। सन 1984 -85 में सभी बांग्लादेशी शरणार्थी जमीन को छोड़कर अन्यत्र कहीं चले गए। जिनमें कुछ शरणार्थियों ने उक्त जमीन पर अलग-अलग ग्रामीणों के नाम रजिस्ट्री कर दिया तथा कु...