वाराणसी, फरवरी 6 -- - हर शनिवार को शनि देव के सिर आने की बात कह लोहे के राड से पीटता था - अक्सर करंट लगाकर प्रताड़ित करता था, अपने बड़े बेटे से भी पिटवाता था - बड़ी मां नीतू अपने बच्चों के साथ नहीं रहने देती थी, साथ रहने से मना करती थी वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस की पूछताछ में विशाल उर्फ विक्की ने बताया कि मां मंजू देवी, पिता कृष्णा लाल और दादा लक्ष्मी नारायण गुप्ता की हत्या के बाद राजेंद्र और उनका परिवार प्रताड़ित करता था। विशाल, प्रशांत और उसकी बहन से नौकरों जैसा व्यवहार किया जाता था। हर शनिवार को राजेंद्र सभी को जरूर मारता-पीटता था। विक्की ने पुलिस को बताया कि अक्सर शनिवार को राजेंद्र कहता था कि उसके सिर पर शनि सवार हो गये हैं। इसके बाद लोहे के राड से उसे और उसके भाई को पीटता था। पिटाई के दौरान नीतू और राजेंद्र के बच्चे कुछ नहीं ब...