कानपुर, दिसम्बर 28 -- सरवनखेड़ा। सरवनखेड़ा ब्लॉक के भदेसा गांव में बनी गोशाला में नाले में गिरकर बछिया की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ में दो गोवंशों के बीमार होने की खबर पर पहुंचे गो-रक्षकों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ व एसडीएम मौके पर पहुंची तथा समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। वहीं रविवार को सुबह गो आश्रय केंद्र में डीसी मनरेगा/प्रभारी बीडीओ ने अपनी उपस्थिति में मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराकर दफन करवाया। भदेसा गोशाला में शनिवार की शाम एक बछिया नाले में मृत पड़ी थी तथा दो गाय बीमार पड़ी थी। उनकी देखरेख में रहने वाले केयर टेकर मौजूद नहीं थे। वहीं मौके पर पहुंचे राम मिश्र ने बताया की एक बच्चे को जन्म दे रही गाय के बच्चे को कुत्ते नोच रहे थे, परंतु देखने वाला कोई नहीं था। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी गो रक्षक गौरव शुक्ल को दी। वह...