बस्ती, दिसम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र में पांडेय इंटर कॉलेज के पास शनिवार को भद्देश्वरनाथ मंदिर से पुजारी के तौर जुड़े दुर्गेन्द्र गिरी उर्फ अभी गोस्वामी पर हमले का मामला सामने आया है। घटनाक्रम के विरोध में हिन्दू संगठन से जुड़े कई लोग शनिवार शाम कोतवाली पहुंचे और प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली में तहरीर पर देकर भदेश्वरनाथ निवासी दुर्गेन्द्र ने बताया कि वे मंदिर से व्यवस्था की देखरेख व पुजारी के तौर पर जुड़े हैं। आरोप है कि शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे दक्षिण दरवाजा से रोडवेज की तरफ आते समय रास्ते में दो बाइक पर सवार होकर आए छह लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्हें धर्म विशेष का ठेकेदार बताते हुए आरोपितों ने अपमानित किया। साथ ही मारपीट कर गला भी दबा दिया, जिससे कुछ पल के लिए उनकी सा...