बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बीच गुरुवार को शहर कोतवाली के भदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने परिसर में स्थित मुस्लिम समुदाय की दुकानों को हटाना शुरू कर दिया। यह देखकर भदेश्वरनाथ मंदिर समिति और ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग मंदिर से चले गए। मौके पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पांच-छह की संख्या में भदेश्वरनाथ मंदिर पर पहुंचे। मंदिर समिति का कहना है कि यहां पहुंचकर हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम समुदाय की दुकानों की पन्नी आदि हटाना शुरू कर दिया। यह देखकर ग्रामीणों के साथ ही मंदिर समिति ने ऐसा करने से रोका और कड़ी आपत्ति जताई। भदेश्वरनाथ मंद...