लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बाजार खाला स्थित भदेवां क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को शनिवार को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। फर्स्ट स्टेप स्कूल भदेवां के पास जलकल विभाग की क्लियर वॉटर सप्लाई लाइन अचानक टूट गई। घटना शनिवार सुबह की है। पापइलान फटने से सैकड़ों घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। मुख्य पेयजल आपूर्ति लाइन के क्षतिग्रस्त होने से भदेवां और आसपास के इलाकों में पानी की उपलब्धता प्रभावित हुई है। स्थानीय नागरिकों ने पानी न आने की शिकायतें विभाग तक पहुंचाईं। सूचना मिलते ही जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने कहा कि भदेवां की मुख्य क्लियर वॉटर सप्लाई लाइन अचानक टूटने के कारण क्षेत्र की जलापूर्ति प्रभावित हुई है। हमारी तकनीकी टीम तुरंत मौके प...