गया, फरवरी 24 -- प्रखंड के भदेया खेल मैदान पर फाइनल मुकाबले में गरीब नवाज क्रिकेट क्लब ने ट्रीपल ए बाराचट्टी की टीम को आठ विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रीपल ए बाराचट्टी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रनों का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसके छह महत्वपूर्ण खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। बादमें अंकित कुमार ने 44 और शुभम सिंह ने 30 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 126 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गरीब नवाज टीम की तरफ से करण राज ने तीन जबकि राज विक्की ने दो विकेट प्राप्त किए। 126 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गरीब नवाज टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान सतेंद्र कुमार केवल छह रन बना कर पवेलियन लौट गए।इसके बाद करण राज और अर्जुन कुमार ने शानद...