जहानाबाद, जून 14 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के भदासी में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर महानंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल के अभाव में असहाय गरीब एवं वंचितों का समुचित इलाज नहीं हो पता है। यह स्वास्थ्य केंद्र बनने से इलाके के वृद्ध एवं असहाय लोग बेहतर इलाज करा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल के अभाव में जान चली जाती है यह केंद्र बनने से तीन से चार गांव के लोगों को प्राथमिक इलाज का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से फखरपुर - भादसी जर्जर पथ को बेहतर बनाया गया है। अईयारा रजवाहा को खोखड़ी सोन नहर से निचली छोर तक उड़ाही करायी गयी है। फोटो- 14 जून अरवल- 18 कैप्शन- अरवल के भदासी में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र क...