रामगढ़, जून 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर फोरलेन स्थित मतकमा चौक के समीप रेलवे फाटक पर रविवार को अफरा-तफरी का माहौल रहा। साप्ताहिक हाट के चलते सड़क मार्ग पर वाहनों और पैदल चलने वालों की भारी आवाजाही देखी गई। इस बीच जब एक मालगाड़ी के गुजरने को लेकर रेलवे फाटक बंद किया जाना था, तो रेलवे कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। फाटक पूरी तरह बंद करने में लगभग 20 मिनट का समय लग गया। दरअसल, बरकाकाना-पतरातू रेलखंड पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनों का व्यस्त परिचालन होता है। वहीं दूसरी ओर भदानीनगर की यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य संपर्क मार्ग है, जिससे रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। रविवार को हाट के दिन दर्जनों गांवों के लोग भुरकुंडा बाजार आते हैं, जिससे फाटक पर जाम जैसे हालात बन जाते हैं। रविवार को भी सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।...