रामगढ़, नवम्बर 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर मतकमा चौक के समीप स्थित रेलवे फाटक के लगातार बंद रहने से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही वैकल्पिक मार्ग तैयार करना शुरू कर दिया है। यह मार्ग रेलवे फाटक के समीप मौजूद पुलिया से होकर बनाया जा रहा है, जहां ग्रामीण मिट्टी और डस्ट भरकर रास्ते को अंडरपास के रूप में उपयोग लायक बना रहे हैं। फाटक बंद रहने के दौरान लोग इसी रास्ते से होकर आवाजाही कर सकेंगे। स्थानीय लोगों के अनुसार मतकमा स्थित रेलवे फाटक पूरे दिन में कई बार बंद रहता है। कई बार तो 40-50 मिनट तक फाटक नहीं खुलता, जिससे कामकाजी लोग, किसान, मजदूर और विद्यार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस फाटक से दर्जनभर गांव और टोलों का सीधे आवागमन का संबंध है, इसलिए फाटक बंद होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। व्यस्त लाइन...