रामगढ़, मई 12 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर कोल कंपनी स्थित उड़िया टोला में किया गया बोरिंग चोरों का निशाना बन गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने डीप बोरिंग में लगे सबमर्सिबल पंप और तार को चुरा लिया है। इससे उड़िया टोला आसपास के क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पंप व तार चुराने के दौरान चोरों ने पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त किया है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है। रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने चोरी के बावत भदानीनगर पुलिस को लिखित जानकारी दी है। आवेदन में रूपेश साहू, राजू कुमार, गणेश राम, बबलू भारती, ताराचंद साहू, रवि कुमार, अनूप कुमार के हस्ताक्षर हैं। बताते चलें कि सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन ने वर्ष 2012-13 में सीएसआर के तहत कोल कंपनी के उड़िया टोला में डीप बोरिंग कराया था। इधर भीषण गर्मी में सबमर्...