रामगढ़, जुलाई 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर ओपी क्षेत्र के पाली गांव के समीप गुरुवार को खनन विभाग की कार्रवाई में अवैध रूप से स्टोन चिप्स ले जा रहा एक हाइवा ट्रक (नंबर जेएच02एएक्स-5331) पकड़ा गया। माइनिंग इंस्पेक्टर के अनुसार उक्त हाइवा में करीब 500 घन फीट स्टोन चिप्स लदा हुआ था, लेकिन वाहन में इससे संबंधित कोई चालान या वैध दस्तावेज नहीं मिला। कार्रवाई के दौरान जब ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे गए तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। इसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर ने हाइवा ट्रक को जब्त कर भदानीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया और सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...