रामगढ़, नवम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर मतकमा चौक में दो बाइक की टक्कर में चार सवार घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम तकरीबन साढ़े 3 बजे की है। भदानीनगर सांकी निवासी जयनाथ बेदिया अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ बाइक (जेएच02डब्लू-1798) से भुरकुंडा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बासल की ओर से आ रही अपाची बाइक (जेएच24पी-8128) जयनाथ बेदिया की बाइक से भिड़ गई। इस दुर्घटना में जयनाथ बेदिया, सुशीला देवी के अलावा अपाची बाइक में सवार गेगदा निवासी विशाल कुमार और रमेश गोप घायल हो गए, जिन्हे एंबुलेंस से तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया। दुर्घटना में विशाल के मुंह और नाक में चोट आई है और रमेश गोप का पैर टूट गया है। वहीं चर्चा है कि अपाची बाइक में विशाल व रमेश के साथ बैठा एक अन्य युवक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...