रामगढ़, जुलाई 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। डीएवी झारखंड जोन क्लस्टर 4 की स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को भदानीनगर स्थित मतकमा चौक के समीप फोरलेन पर किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएवी उरीमारी, गिद्दी, बरकाकाना, भरेचनगर, हजारीबाग, रजरप्पा, कोडरमा, बरही समेत नौ डीएवी स्कूलों के स्केटर खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अब्ज़र्वर डीएवी बरकाकाना के प्रिंसिपल मुस्तफा माजिद और मेजबान स्कूल डीएवी उरीमारी की प्रिंसिपल डॉ सोनिया तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में 200, 300, 500 और 1000 मीटर की दौड़ बालक और बालिका वर्ग में कराई गई, जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच डीएवी उरीमारी ने ओवरऑल विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल कैनरी हिल, हजारीबाग उपविजेता बना। इ...