रामगढ़, सितम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। डीएमएफटी मद से भदानीनगर बुचली होटल से कोल कंपनी, हाई स्कूल मैदान होते बैंक मोड़ तक बनी आधी-अधूरी सड़क की मंगलवार को नापी हुई। जेई दिलीप ठाकुर के साथ डीएमएफटी विभाग के तपीश और पंकज ने बन चुकी सड़क की लंबाई और चौड़ाई की नापी की। बताया कि नापी की रिपोर्ट वे डीडीसी को सौंपेगे। इधर नापी की सूचना मिलने पर भदानीनगर के लोग संशय में पड़ गए। उन्हें लगा कि नापी का काम फाइनल बिलिंग के लिए किया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो सड़क अधूरी ही रह जाएगी और इसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ेगा। इस बावत पूछने पर जेई दिलीप ठाकुर ने कहा कि उनका काम बस नापी करना है, बाकि की जानकारी जिला के आला अधिकारी ही देंगे। इस बावत एक ग्रामीण ने डीडीसी से फोन पर जानकारी मांगी तो उन्होंने नापी होने देने की बात कहते हुए अधूरी सड़क निर्माण...