रामगढ़, जुलाई 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ की ओर से भदानीनगर स्थित आईएजी मैदान में जिला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। गुरुवार को इसका शुभारंभ समारोहपूर्वक हुआ। स्थानीय मुखिया आनंद दुबे, पूर्व पार्षद दर्शन गंझू, रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव मुस्तफा आजाद, आजाद अंसारी, सन्मार्ग टीम के कोच हाशिम अंसारी और मैनेजर राजेश मंडल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर मुखिया आनंद दुबे ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रामगढ़ जिला में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सही प्लेटफॉर्म मिलने पर यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रामगढ़ का नाम रौशन कर सकते हैं। टूर्नामेंट में रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 9 टीमों ने हिस्सा लिया है। उद्घाटन मैच श्री वेंकटेश स्पंज आयरन की टीम...