रामगढ़, जून 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के चिकोर दोमुहान सड़क पर चौकीदार टोला के समीप रविवार को एक पिकअप वैन कलवर्ट के क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गई। यह घटना उस समय हुई जब वैन में सवार 10 महिलाएं सब्जी बेचने के लिए भुरकुंडा जा रही थीं। लगातार हो रही बारिश के चलते कलवर्ट की मिट्टी बह गई थी, जिससे सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया था। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पिकअप को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...