रामगढ़, नवम्बर 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को भदानीनगर थाना में प्रस्तावना पाठ हुआ। भदानीनगर प्रभारी अख्तर अली ने पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में संविधान में लिखित समस्त अनुछेदों को निष्ठा पूर्वक पालन करने व कराने की शपथ दिलाई। मौके पर उन्होंने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को संविधान के महत्व और उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस देश के संविधान की रक्षा के लिए ढृढ़ संकल्पित है। यहां शपथ लेने वालों में एसआई मनोज मुर्मू, एसआई सोमय सोरेन, एएसआई संजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...