रामगढ़, दिसम्बर 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आपके अपने हिन्दुस्तान में कार्यक्रम बोले रामगढ़ में भदानीनगर मतकमा गांव में बनी अधूरी सड़क की समस्या से संबंधित खबर 8 अक्टूबर 2025 के अंक में टूटी और उखड़ी सड़क, बयां कर रही गांव की अनदेखी कहानी शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग ने अधूरे सड़क को बनाने का काम फिर से शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़िकरण योजना के तहत गांव में 1.7 किलामीटर सड़क बनाने की योजना स्वीकृत हुई थी। इसमें करीब 700 मीटर सड़क बन चुकी थी, वहीं शेष एक किलोमीटर कालीकरण सड़क का निर्माण विभाग की देखरेख में फिर से शुरू हुआ है। पूरे 1.7 किलामीटर पीसीसी और कालीकरण सड़क निर्माण को लेकर विभाग से एक करोड़ 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत है। इधर अधूरी सड़क के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी...