रामगढ़, जुलाई 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित बनगड़ा गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में लगा 200 केवीए का ट्रांसफार्मर 27 जून को जल गया, जिससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली नहीं रहने के कारण गांव की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। बारिश के मौसम में अंधेरा फैलने से सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा बना हुआ है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं, किसानों की खेती से जुड़ी गतिविधियां ठप हो गई हैं, क्योंकि सिंचाई कार्यों के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। बिजली नहीं रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ऑनलाइन पढ़ाई, होमवर्क और अन्य शैक्षणिक कार्यों में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही छोटे व्यवसाय और दै...