रामगढ़, नवम्बर 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से जारी आदेश पर भदानीनगर पुलिस ने सोमवार को बंद आईएजी फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर दो अलग-अलग इश्तेहार चिपकाए। यह कार्रवाई वर्ष 2005 के सरकारी वाद संख्या 03/2005 के संदर्भ में की गई। मामला झारखंड मिनिमम वेजेज एक्ट की धारा 26(2) के उल्लंघन से जुड़ा है। न्यायालय को दी गई शिकायत के आधार पर नोटिस दो आरोपी एलके खेमका और पीके मिश्रा के खिलाफ जारी किया गया है। न्यायालय के अनुसार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जारी पहले के वारंट तामील नहीं हो पाए थे और वे कथित रूप से गिरफ्तारी से बचने या अपने आप को छिपाने का प्रयास कर रहे थे। इस आधार पर न्यायालय ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत इश्तेहार जारी करने का निर्देश दिया। इश्तेहार के जरिए दोनों आरोपियों क...