रामगढ़, जून 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के चैनगड़ा और पाली गांव में रविवार रात्रि मंडा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। वहीं सोमवार की सुबह इस पर्व में श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत सैकड़ों शिवभक्तों ने नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर और बनस झूला में झूलकर अपनी अटूट श्रद्धा का परिचय दिया। चैनगड़ा में आयोजित मेले का उद्घाटन बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने फीता काटकर किया। पूजा के मुख्य आयोजन में 101 भोक्ता और 101 शोकताइनों ने नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर भोलेनाथ की आराधना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, मनोज महतो, रमेश यादव आदि अतिथि उपस्थित रहे। पूजा और मेले के सफल आयोजन में भागीरथ महतो, दिलीप बेदिया, पवन उरांव, दीपक तुरी, सिकेंद्र करमाली, निरंजन महतो, नूतन कुमार महतो, भीम महतो, हरिलाल महतो, सेवक महतो, बिट्टू महतो आदि ...