हापुड़, मई 15 -- गढ़मुक्तेश्वर। भदस्याना गांव में तीन दिन पहले महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल कुछ लोगों पर आंबेडकर प्रतिमा की तरफ गलत टिप्पणी और जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को सीओ को शिकायती पत्र दिया था। इसमें उल्लेख किया कि गांव में दूसरे पक्ष के लोग महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने आंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचकर अभद्र टिप्पणी की। वहीं समाज के कुछ लोगों को जातिसूचक शब्द बोले थे। इस मामले में कुछ लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई थी। बता दें कि बुधवार को सीओ वरुण मिश्रा के निर्देश पर गांव भदस...