बिहारशरीफ, जून 7 -- बिहारशरीफ, निज संवाददात। रहुई प्रखंड के भदवा गांव में 19 से 22 जून तक चार दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ होगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से हो रही है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मिथिलेश कुमार विद्यार्थी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युग ऋषि तपोनिष्ट आचार्य पंडित श्री राम शर्मा जी द्वारा प्रज्वलित अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने पर विश्व में अखंड ज्योति का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इसकी सफलता व प्रचार प्रसार के लिए भदवा में बैठक की गयी। मौके पर सुरेन्द्र, शिशुपाल, विजय, राकेश रंजन, शिव पासवान, रूपेश, सुधा, मीना, बिजली, मानो, सुनैना, किरण देवी व अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...