आरा, अक्टूबर 28 -- कोईलवर, एक संवाददाता। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भदवर छठ महोत्सव बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार की शाम सूर्य भगवान की भव्य आरती के साथ श्रद्धा और उल्लास के माहौल में पूरा हुआ। इस मौके पर भदवर गांव में सूर्य भगवान प्रतिमा के सामने सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने दीपों की जगमगाहट व भक्ति संगीत के बीच सूर्य देव की आराधना की। आरती के दौरान जय छठी मइया जय सूर्य देव के गगनभेदी नारों से घाट गुंजायमान हो उठा। आरती में शामिल व्रतियों और श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि और समाज में शांति की कामना की। बीते 11 वर्षों से जिले में अपनी अलग पहचान बना चुके भदवर छठ महोत्सव आरती में चर्चित कैरियोप्रैक्टर रजनीश कांत, बखोरापुर काली मंदिर के संरक्षक सुनील सि...