वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रोहनिया पुलिस, एएनटीएफ लखनऊ और ड्रग विभाग ने बीते 19 नवंबर को भदवर में अवैध कफ सिरप की करीब दो करोड़ की बड़ी खेप पकड़ी थी। यह खेप सरगना शुभम जायसवाल ने रखवाई थी। मामले में शुभम के अलावा पुलिस भवन स्वामी काशीपुर निवासी महेश सिंह की तलाश में भी जुटी है। महेश की तलाश पुलिस बिहार तक गई थी। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि महेश सिंह काशीपुर के ग्राम प्रधान का पति है। गोदाम में अनाधिकृत रूप से रखे अवैध सिरप के बारे में उसे बखूबी जानकारी थी। वह छापेमारी वाले दिन से ही भागा हुआ है। जब छापा पड़ा, तब तक उसका लोकेशन रिंग रोड के पास मिला था। आशंका है कि वह रिंग रोड होते हुए बिहार या फिर गैर जनपदों में छिपा हुआ है। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं। घर से लेकर रिश्तेदारी तक उसकी तलाश की जा रही है लेकिन पता नह...