बक्सर, सितम्बर 29 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। भाजपा की बगेन मंडल इकाई की तरफ से सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को भदवर गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पटना के दृष्टिपुंज आई हॉस्पीटल की तरफ से आयोजित शिविर में करीब छह सौ मरीजों की आंखों की जांच की गई। जरूतमंदों के बीच दवा और चश्मा का नि:शुल्क वितरण किया गया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष और अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सत्यप्रकाश तिवारी और डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। बड़की नैनीजोर निवासी डॉ तिवारी ने कहा कि यदि आपके प्रयास से किसी के होठों पर मुस्कुराहट आ सके, तो इससे बड़ा हासिल और कुछ नहीं। इस दौरान भाजपा बगेन मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन, महामंत्री मन जी पासवान, गुड्डू राय, वीरेंद्र पासवान, प्रमोद कुमार गुप्ता, सोनू राय, कलावती देवी, शांति देवी, गोविंद पा...