प्रयागराज, जुलाई 20 -- लालगोपालगंज और भदरी रेलवे स्टेशन के बीच रविवार शाम को ओवरहेड उपकरण (ओएचई) लाइन का सपोर्टिंग तार टूटने से रेल यातायात बाधित हो गया। छह ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा। इससे यात्री परेशान हो गए। पौने चार घंटे के बाद रेलमार्ग पर यातायात बहाल हुआ। घटना शाम करीब 5:17 बजे की है। बताया गया कि ऊंचाहार से एक लोको लाइट इंजन आ रहा था। उसी के लोको पायलट ने भदरी और लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के बीच तार टूटने की सूचना दी। इसके बाद लखनऊ मंडल से पहुंची तकनीकी टीम तार को ठीक करने में जुट गई। इसे ठीक होने में करीब पौने चार घंटे लग गए। इससे पूर्व प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से कानपुर पैसेंजर (54101) शाम 3:45 बजे रवाना हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर रामचौरा रोड स्टेशन पर 5:38 बजे रोक दी गई। तीन घंटे ट्रेन में बैठे यात्री परेशान रहे। इसी ...