बांका, जून 13 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष विशाल कुमार और सहायक अवर निरीक्षक दिनेश राम के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली। गुरुवार को टीम ने गांव के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 20 लीटर महुआ शराब को बरामद किया, जबकि मौके पर मिले 75 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे ऐसे मामलों में सहयोग करें और सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...