जमुई, अगस्त 21 -- चन्द्रमंडीह । निज संवाददाता रोहणी नक्षत्र एवं मृगसरा नक्षत्र में अत्यधिक बर्षा होने के कारण चकाई प्रखंड के किसान भदयी फ़सल नहीं लगा पाए जिस कारण चकाई प्रखंड में भदवा अकाल हो गया है। किसानों के खेत में भदयी फ़सल मकई, घंघरा, मुंग, हरी सब्जियां, नेनुआ, झींघा, भिंडी कद्दू इत्यादि नहीं लग पाने के कारण बाजारों में हरी सब्जियों कि क़ीमत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो गयी है। बाजार में नेनुआ, झींगा चालीस से पचास रूपये प्रति किलो, भिंडी पचास रूपये, टमाटर अस्सी रुपये करेला साठ रूपये, कचू, कंदा पचास रूपये, कुंदरी चालीस रूपये, बैंगन अस्सी रुपए प्रति किलो वहीं कद्दू चालीस से पचास रूपये प्रति पीस बिक रहा है। हरी सब्जियों कि बढ़ते क़ीमत से किसानों कि थाली से हरी सब्जियां गायब हो गयी है। किसान कामदेव राय, गोकरण राय, गोपाल बर्मा, केदार राय, बि...