बरेली, अक्टूबर 17 -- भदपुरा ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत बैठक ब्लॉक परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रश्मि गंगवार ने की। बैठक में कृषि विभाग की जानकारी कृषि रक्षा केंद्र प्रभारी भानु प्रताप दी। जिसमें फार्मर आईडी के साथ ही किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद मुगीश ने स्वास्थ्य विभाग के बारे में जानकारी दी साथ ही संचारी रोगो से बचाव के बारे में लोगों को जागरुक किया। खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दी। वहीं पशुपालन विभाग के डॉ धर्मेंद्र कुमार ने पशुपालन की जानकारी दी। बैठक में पूर्ति विभाग और सहकारिता विभाग से कोई प्रतिनिधि न आने पर दोनों विभागों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पंचम राज्...