चतरा, अगस्त 11 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि । प्रखंड में इस वर्ष लगातार बारिश होते रहने से भदई फसल पूरी तरह प्रभावित हो गया है। हालांकि इस वर्ष धन रोपनी का कार्य शत प्रतिशत हो गया है। साथ ही धान की खेती बंपर होने की उम्मीद है। जबकि भदई फसल की खेती इस वर्ष शून्य हो गई है। इसके कारण साक सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है। फिलवक्त कान्हाचट्टी बाजार में कंदा 60 रुपए , पेकची 50 रुपए , परवल 50 रुपए, करैला 60 रुपए, भिंडी 50 रुपए के दाम से बेचा जा रहा है। ग्रामीणों को एक किलो सब्जी खरीदने के लिए सोचना पड़ता है। वही प्रखंड क्षेत्र में मकई, मड़ुआ, उरद, अरहर, बरई आदि की खेती नहीं होने के कारण किसान खासे चिंतित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...