रुद्रपुर, मई 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वार्ड 14 भदईपुरा आबादी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने का लोगों ने विरोध किया है। बुधवार को लोगों ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपकर शराब के ठेके को अन्य जगह खोलने की मांग की है। बुधवार को वार्ड 14 भदईपुरा के पार्षद जगदीप भाटिया के नेतृत्व में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि भदईपुरा में सरकारी शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों में रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि जिस जगह शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है, वहां से बच्चे बसों में बैठकर स्कूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस जगह के आसपास धार्मिक स्थल और स्कूल भी हैं। यदि शराब का ठेका खुलता है तो इसका युवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। उनका क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील रहा है और ठेका खुलने स...