रुद्रपुर, मई 14 -- रुद्रपुर। वार्ड 14 भदईपुरा आबादी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने का लोगों ने विरोध किया है। लोगों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शराब के ठेके को अन्य जगह खोलने की मांग की है। बुधवार को वार्ड 14 भदईपुरा के पार्षद जगदीप भाटिया के नेतृत्व में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वार्ड 14 भदईपुरा में सरकारी शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिससे यहां के लोगों में रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि जिस जगह शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहां से स्कूल के बच्चे बसों में बैठकर स्कूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त जगह के आसपास धार्मिक स्थल और स्कूल भी है। उन्होंने कहा कि यदि शराब का ठेका खुलता है तो इसका युवाओं पर बुरा असर होगा। उनका कहना है कि उनका क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील रहा है और ठेका...