कुशीनगर, नवम्बर 3 -- कुशीनगर। कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत एबी ज्ञानेश्वर का निधन बीते 31 अक्टूबर को लखनऊ को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर उसी दिन रात करीब 9 रात में कुशीनगर स्थित म्यांमार बुद्ध विहार में सड़क मार्ग से होकर आया था। भिक्षु संघ ने उनका पार्थिव शरीर देश- विदेश के बौद्ध अनुयायियों के दर्शन के लिए विहार के सभागार में रखा है। जहां सुबह से रात 8 बजे तक दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए सभागार को खोला जा रहा है। इस दौरान देश ही नहीं विदेशों के बौद्ध धर्मावलंबी आकर पुष्य गुच्छ चढ़ाकर अपने रीति रिवाज से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। म्यांमार बुद्ध विहार में निधन के तीसरे दिन रविवार को जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने बौद्ध धर्म गुरु पूज्य भदंत ज्ञानेश्वर महास्थाविर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पि...