प्रयागराज, नवम्बर 17 -- ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर सोमवार को रनिंग स्टाफ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोको शाखा अध्यक्ष राजू कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रयागराज और छिवकी लॉबी पर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एकजुट होकर सरकार व रेल प्रशासन के समक्ष अपनी प्रमुख समस्याएं रखीं। प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल मंत्री कॉमरेड डीएस यादव ने किया। उनकी मुख्य मांगें हैं- रनिंग स्टाफ के माइलेज (किमी) भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि, माइलेज पर इनकम टैक्स में 25 प्रतिशत छूट, वीआरएस लेने पर 55 प्रतिशत लाभ, सभी लॉबी पर रनिंग रूम और महिला चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सहायक स्टाफ का 2,800 रुपये ग्रेड पे, गार्ड व लोको पायलट के लिए क्रमशः 4,600 रुपये व 4,800 रुपये ग्रेड पे...