नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- 7th pay commission: अगर आप केंद्र सरकार के रिटायर कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए भत्ते के तौर पर दिए जाने वाला महंगाई राहत (डीआर), वेतन आयोग संशोधन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों को वापस लेने के अफवाहों का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए एक मैसेज में दावा किया गया था कि सरकार ने वित्त अधिनियम, 2025 के तहत पेंशनभोगियों से जुड़े सभी लाभ समाप्त कर दिए हैं। हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया है।क्या कहा गया है फैक्ट चेक में? पीआईबी फैक्ट चेक में कहा गया कि केंद्र सरकार ने न तो पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) को वापस लिया है और न ही वेतन आयोग से जुड़े किसी भी लाभ को खत्म किया है। पीआईबी फैक्ट...