जहानाबाद, सितम्बर 8 -- अरवल निज संवाददाता।बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की लंबे समय से लंबित मांगों में से एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। राज्य सरकार ने गृहरक्षकों का दैनिक कर्त्तव्य भत्ता 774 रुपये से बढ़ाकर 1121.60 रुपये प्रतिदिन करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह घोषणा 2 सितम्बर 2025 को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में की गई। इस फैसले के बाद अरवल जिला इकाई में गृहरक्षकों ने विजय जुलूस निकाला। जुलूस, संघ के जिला कार्यालय से प्रारंभ होकर समाहरणालय तक पहुँचा। इस दौरान गृहरक्षक हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार और संघ के नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाते हुए आगे बढ़े। जुलूस में शामिल गृहरक्षकों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। गौरतलब है कि आठ वर्ष पूर्व न्यायालय के आदेश पर गृहरक्षकों को पुलिस के मूल वेतन 21,700 रुपये का सात...