भागलपुर, मई 19 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव में रविवार शाम कुछ दबंगों ने गांव के ही शटल यादव को लोहे के रॉड से बेरहमी से पीट दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के चचेरे भाई प्रशांत कुमार ने बताया कि उनके भाई शटल यादव ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। सुबह गांव के ही कुछ दबंगों ने मिट्टी की जबरन मांग की थी। मिट्टी देने से मना कर दिया था। शाम होते ही शराब के नशे में कुछ असामाजिक तत्वों ने भैया के साथ मारपीट की। जिसमें उनका पैर टूट गया। परिजनों ने उसे नाथनगर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मधूसुदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जा...