बगहा, दिसम्बर 16 -- जमुनिया, एसं। गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के धमौरा पंचायत में परसौनी से भतुजला स्कूल के नाम पर कराए जा रहे सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सड़क का निर्माण परसौनी से एकवा गांव तक किए जाने के विरोध में भतुजला गांव के दर्जनों ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुंच गए और कार्य को रुकवा दिया। आक्रोशित ग्रामीण किसी सक्षम व वरीय अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अधिकारी स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट नहीं करते, तब तक कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बोर्ड में दर्शाए गए कार्य नाम के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जानकारी के अनुसार, परसौनी से भतुजला स्कूल तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना (अवशेष एसटी) ...