संभल, जुलाई 12 -- थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर श्यामपुर निवासी जागन सिंह पुत्र पूरन सिंह ने अपने ही भतीजों पर खेत की मेढ़ काटने और गालियां देने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। जागन सिंह ने बताया कि उनका खेत वर्षों पहले हिस्साबांट के तहत अलग हो चुका है। बावजूद इसके, भतीजों ने उनके खेत की मेढ़ काट दी, जिससे धान की फसल को सिंचाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा जब उन्होंने इसका विरोध किया तो भतीजों ने उन्हें गालियां दीं और खेत में पानी लगाने से रोक दिया। उन्होंने पुलिस से खेत की मेढ़ बंधवाने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...