गाज़ियाबाद, फरवरी 1 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हापुड़ के रहने वाले व्यक्ति ने भतीजों पर आरडीसी स्थित फाइनेंस कंपनी में फर्जी हस्ताक्षर करके लोन पर ऑटो निकालने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।थाना पिलखुवा, जिला हापुड़ के गांव फगौता निवासी शौकीन का कहना है कि गौतमबुद्धनगर के गांव जारचा निवासी सम्मन और ताहिर उनके भतीजे हैं। एक दिन दोनों उनके पास आए और बताया कि भारत सरकार ने बिना ब्याज के 50 हजार रुपये का लोन देने की योजना निकाली है। इसके लिए घरवालों और रिश्तेदारों के मुखिया के आधार कार्ड मांगे गए हैं। यह कहकर भतीजे उनके दस्तावेज लेकर चले गए। काफी समय बाद पूछने पर भतीजों ने कहा कि लोन स्वीकृत नहीं हुआ है और उनके दस्तावेज ...