प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- कुंडा, संवाददाता। जगद्गुरु कृपालु परिषत की अध्यक्ष और जगद्गुरु कृपालुजी की बड़ी बेटी डॉ.विशाखा त्रिपाठी 24 नवम्बर 2024 को एयरपोर्ट जाते समय हादसे में जख्मी हो गई थी, जिसके बाद वह गोलोकवासी हो गईं थी। उस समय शांति पाठ के अलावा दग्ध क्रिया समेत अनेक कर्मकांठ नहीं किए गए थे। उसी को लेकर कृपालु धाम मनगढ़ में डॉ. विशाखा त्रिपाठी की आत्मा की शांति को दग्ध क्रिया, अस्थि विसर्जन के बाद शनिवार को श्राद्ध कर्म किया गया। सोमवार को तेरहवीं संस्कार का आयोजन है। डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की मौजूदगी में बुआ का श्राद्ध कर्म उनके भतीजे रामानंद, कृष्णानंद, प्रेमानंद ने किया। श्राद्ध कर्म के दौरान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भी अपने समर्थकों संग पहुंचे और अपनी संवेदना भी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...