शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- यूपी के शाहजहांपुर में महिला की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची की हत्या की थी। दोनों के चाची से प्रेम-प्रसंग था। इसी बीच इस बीच महिला तीसरे व्यक्ति से भी बात करने लगी थी, जो दोनों दोस्तों को गंवारा नहीं था। दोनों ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। दोनों ने दुष्कर्म का भी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चाची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शनिवार की देर रात आरोपी आशीष उर्फ रिंकू को दबोच लिया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। मामला मीरानपुर कटरा क्षेत्र का है। पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष उर्फ रिंकू ने बताया कि उसके चाची से करीब...