हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिलोक कॉलोनी निवासी बुजुर्ग बीमार महिला ने अपने सगे भतीजे पर भरोसे का गलत फायदा उठाकर चार लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हरिलोक कॉलोनी निवासी सुनीता रानी पत्नी स्वर्गीय दरियादत्त ने शिकायत कर बताया कि उसके पति और पुत्रों की मृत्यु के बाद वह अकेली रहकर जीवन यापन कर रही हैं। इसके बाद वह सगे भतीजे अंकित पुत्र सुरेंद्र निवासी रोहालकी थाना बहादराबाद, हाल निवासी हरिलोक फेज-2, पर वह पूर्ण विश्वास करती थीं। इसी भरोसे में उन्होंने अंकित को अपने बैंक खातों और दस्तावेजों तक की जानकारी दे रखी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...